पाक की सैनिकी कार्रवाई में तहरीक-ए-तालिबान के ३३ आतंकवादी मारे गए

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – तहरीक-ए-तालिबान आतंकवादी संगठन ने पाक की सीमा पर बन्नू जनपद के ‘काऊंटर टेररिज्म सेंटर’ पर आक्रमण (हमला) कर सैनिकों को नियंत्रित किया था । उन्हें छुडाने हेतु पाक सेना द्वारा की गई कार्रवाई में टीटीपी के ३३ आतंकवादी मारे गए, इनमें पाक सेना के २ कमांडो भी मारे गए ।

टीपीपी ने ३ दिन से पाक के एक मेजर के साथ ४ सैनिकों को बंदी बनाकर रखा था ।

इन सैनिकों को छुडाने हेतु पाकिस्तान के १६ मौलवियों का एक दल अफगानिस्तान में चर्चा के लिए भेजा गया था । उनका उद्देश्य था कि अफगानिस्तान की सत्ता पर स्थित तालिबान सरकार टीटीपी के आतंकवादियों को शरण आने के लिए सिद्ध करेगी, किंतु यह प्रयत्न असफल होने पर पाक के सैनिकों ने यह कार्रवाई की ।