चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में छूट देने के पश्चात बडी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित !

अगले ९० दिनों में लाखों लोगों की मृत्यु की संभावना !

बीजिंग (चीन) – चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में छूट देने के पश्चात बडी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आए हैं । यहां के चिकित्सालयों में सभी बेड भरे हैं तथा कुछ स्थानों पर औषधि भी नहीं हैं; जहां हैं वहां लंबी पंक्तियों के चित्र हैं । बीजिंग में श्मशान घाट पर २४ घंटे दाह संस्कार किए जा रहे हैं, जिसमें २००० से अधिक शवों का अंतिम संस्कार होना शेष है । जानकारों के मतानुसार चीन में कोरोना के प्रकरण दिनों में नहीं अपितु घंटों में दोगुने हो रहे हैं । विशेष बात यह है कि चीन में ८० प्रतिशत लोगों ने कोरोना प्रतिबंधात्मक टीके की सभी खुराकें ले ली हैं ।

अमेरिकी वैज्ञानिक एवं महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगेल-डिंग ने चेतावनी दी है कि अगले ९० दिनों में चीन की ६० प्रतिशत जनसंख्या एवं विश्व की १० प्रतिशत जनसंख्या कोरोना से संक्रमित हो जाएगी । इससे लगभग १० लाख लोगों के मारे जाने की भी संभावना है ।