प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली देने वाले सरपंच सत्तार को बंदी बनाया गया

सत्तार की गाली-गलौज के कारण हिन्दुओं में डर !

सीतापुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के खानापुर सादात गांव के सरपंच सत्तार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के प्रकरण में बंदी बनाया गया है । उसके विधान का एक आडियो सामाजिक माध्यमोें पर प्रसारित हुआ था । अंकित नाम के युवक के शिकायत करने के उपरांत सत्तार को बंदी बनाया गया है ।

अंकित ने शिकायत में कहा है कि जब वह अपने मित्र के साथ इस गांव में गया था, तब सत्तार वहां योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी को गाली देते हुए दिखाई दिया । उसे रोकने का प्रयास करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी, साथ ही हिन्दुओं के विषय में वह आपत्तिजनक बोलने लगा । इस समय स्थानीय हिन्दू डर गए और उन्होंने अपने घर और दुकाने बंद कर ली । सत्तार के विधान को अंकित ने यह घटना ध्वनिमुद्रित (रिकॉर्ड) कर प्रसारित की ।

संपादकीय भूमिका

  • ऐसे डरपोक हिन्दू किस काम के ? हिन्दुओं में धर्म का आचरण न करने से उनमें धर्माभिमान और क्षात्रतेज निर्माण नहीं होता है, यह वस्तूस्थिति है । इसके लिए हिन्दुओं के संगठनों को हिन्दुओं को धर्मशिक्षा देकर उनमें धर्माभिमान निर्माण करना आवश्यक है !
  • उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते हिन्दुओं को डर लगता है, यह अन्य स्थानों पर रहने वाले हिन्दुओं को अपेक्षित नहीं !