महाकालेश्वर मंदिर में चित्रपट (फिल्म) के गाने पर नृत्य कर रही २ हिन्दू महिला सुरक्षा कर्मचारी निलंबित !

उज्जैन (मध्य प्रदेश) – १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में चित्रपट (फिल्म) के गाने पर नृत्य करते हुए २ वीडियो सामने आए हैं । वर्षा नवरंग एवं पूनम सेन नामक दो महिला सुरक्षा कर्मचारियों को मंदिर के विश्राम धाम परिसर में नृत्य करने से उन्हें निलंबित किया गया है । इसी के साथ मंदिर में नियुक्त कर्मचारियों के ‘स्मार्टफोन’ रखने पर बंदी भी लगाई गई थी । मंदिर की सुरक्षा ‘के एस एस’ के पास है तथा मंदिर प्रशासन द्वारा इस संस्था को यह जानकरी दिए जाने के पश्चात यह कार्रवाई की गई कि इस संदर्भ में इंस्टाग्राम पर वीडियो प्रसारित किया गया था । (मंदिर की पवित्रता भंग कर रहे ऐसे कर्मचारियों को तो कठोरतापूर्वक पद से ही हटा देना चाहिए ! – संपादक)

इसके पूर्व भी अनेक बार मंदिर परिसर में चित्रपट (फिल्म) के गाने पर वीडियो सिद्ध किए जाने की ५ घटनाएं सामने आई थीं, किंतु सुरक्षा दल द्वारा ऐसा कृत्य करने की यह पहली घटना है ।

संपादकीय भूमिका

ऐसी संतापजनक घटना कभी किसी अन्य धार्मिक प्रार्थना स्थल पर हुई हो, ऐसा कभी सुना है क्या ? हिन्दुओं को धर्म शिक्षा की कितनी आवश्यकता है, ऐसा यह घटना दर्शाती है !