हावडा – बंगाल के हावडा के एक विद्यालय में हिजाब और ‘नामावली’ (देवताओं के नाम वाले भगवा वस्त्र) को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई । छात्रों का एक समूह अपने गले में ‘नामावली’ के साथ कक्षा में जाने की अनुमति मांग रहा था । “यदि लडकियां हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश कर सकती हैं, तो हम ‘नामावली’ क्यों नहीं पहन सकते ?” समूह ने पूछा । इसी बात को लेकर दोनों गुटों के मध्य तनाव की स्थिति निर्माण हो गई और मारपीट में परिवर्तित हो गई । स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस और शीघ्र कृति दल (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों को तैनात किया गया है । इस कारण विद्यालय प्रशासन को ‘बोर्ड’ की पूर्व परीक्षा रोकनी पडी ।
हिजाब के विरोध में भगवा गमछा डालकर स्कूल पहुंचे छात्र, मचा बवाल, परीक्षा रद्द#HijabProtesthttps://t.co/LtFB3aQ8U6
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) November 23, 2022
विद्यालय की पोशाक में ‘भगवा दुपट्टा’ पहने ५ छात्रों के विद्यालय के प्रवेशद्वार पर इकट्ठा होने के पश्चात विवाद खडा हो गया । उन्होंने प्रवेश की मांग की । विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया । इस सूत्र के आधार पर, छात्रों के मध्य दो समूह उभरे, हिजाब समर्थक और नामावली समर्थक । शिक्षक छात्रों को नियंत्रित नहीं कर सके, जिस कारण ‘पुलिस’ बुलाई गई ।