भाजपा का दावा है कि उसके कार्यकर्ताओं को नगर निगम चुनाव का टिकट बेचने पर पीटा गया !
देहली – सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव की २१ नवंबर की रात्रि कुछ लोगों ने कॉलर पकडकर पिटाई कर दी थी । घटना का एक चलचित्र प्रसारित किया गया है । इसमें गुलाब सिंह जहां स्वयं को बचाने के लिए भाग रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनका पीछा करते और उनकी पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं । गुलाब सिंह श्याम विहार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे, उसी समय यह घटना हुई थी । यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस घटना का कारण क्या है; जबकि भाजपा की ओर से दावा किया गया है कि उसके अपने कार्यकर्ताओं ने नगर निगम चुनाव के प्रत्याशी का टिकट विक्रय करने के आरोप में उसकी पिटाई की ।
पिट गए AAP के विधायक जी!
आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव को टिकट बेचने के आरोप में आप कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा करके पीटा।
केजरीवाल जी, ऐसे ही AAP के सभी भ्रष्टाचारी विधायकों का नंबर आएगा। pic.twitter.com/MArpoSi3E5
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 21, 2022
इस आरोप पर गुलाब सिंह ने ‘ट्वीट’ कर कहा कि भाजपा निराधार आरोप लगा रही है । मैं अभी छावला पुलिस स्टेशन में हूं । मैंने आक्रमणकारियों को बचाने के लिए थाने में उपस्थित भाजपा पार्षदों और इस प्रभाग के भाजपा उम्मीदवारों को देखा है । इससे बडा प्रमाण और क्या हो सकता है ? प्रसार माध्यम यहां उपस्थित हैं, उन्हें भाजपा से पूछना चाहिए ।’
भाजपा बौखला गई है भाजपा टिकिट बेचने के बेबुनियादी आरोप लगवा रही है अभी में छावला थाने में हूं मैंने देखा भाजपा का निगम पार्षद व इस वार्ड से भाजपा का उम्मीदवार उन लोगो को बचाने थाने में मौजूद है इससे बड़ा सबूत और क्या होगा।
मीडिया यहां मौजूद है भाजपाई से जरूर पूछे। pic.twitter.com/jGXrc5P20F— Gulab Singh yadav (@GulabMatiala) November 21, 2022