बरेली (उतर प्रदेश) – रेल में टिकट जांचने के लिए आए निरीक्षक द्वारा यहां एक सैनिक को चलती रेलगाडी से बाहर फेंकने की धक्कादायक घटना हुई है । बरेली रेल स्थानक पर हुई इस घटना में सैनिक का एक पैर टूट गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली रेलवे स्थानक में १७ नवंबर को सवेरे प्लेटफोर्म क्रमांक २ पर डिब्रुगढ-नई देहली राजधानी एक्सप्रेस में सुपक बुरे नामक टिकट निरीक्षक का एक सैनिक के साथ टिकट पर विवाद हुआ । इस समय क्रोधित बुरे ने सैनिक को रेल से नीचे धकेल दिया । इस घटना में सैनिक सीधे रेल के नीचे ही आ गया, उसी में उसका एक पैर टूट गया । वर्तमान में सैनिक चिकित्सालय में इस सैनिक का उपचार चल रहा है; रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद विभाग के वरिष्ठ वित्त व्यवस्थापक सुधीर सिंह ने जानकारी दी है कि इस घटना के उपरांत बुरे भाग गया है तथा पुलिस उसको ढूंढ रही है । रेल पुलिस थाने के प्रमुख अजित प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि बुरे के विरुद्ध हत्या का प्रयास करने के प्रकरण में भा.द.वि. की धारा ३०७ के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया गया है ।
संपादकीय भूमिकासरकार को ऐसे असंवेदनशील टिकट निरीक्षक को नौकरी से निकालकर आजन्म कारावास का दंड देना चाहिए ! |