श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – राज्य के शोपिया जिले के कापरेन भाग में ११ नवंबर को सुरक्षा दल और जिहादी आतंकवादियों के मध्य मुठभेड में जैश-ए-महम्मद का एक आतंकवादी मारा गया । उसका नाम कमरान भाई उपाख्य हनीस है । कमरान कुलगाम और शोपिया भागों में सक्रिय था । जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि परिसर (इलाके) में पुलिस शोध अभियान चला रही है । जानकारी है कि इस परिसर में २-३ और आतंकवादी छिपे हुए हैं ।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कापरेन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया. #JammuKashmir #Shopian #Terrorists https://t.co/sj8w2GKBch
— ABP News (@ABPNews) November 11, 2022
इससे पूर्व १० नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना के साथ संयुक्त अभियान चलाया था । उस समय उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले में सक्रिय आतंकी निधि एवं भर्ती समूह के ६ आतंकवादियों को बंदी बनाया गया ।
संपादकीय भूमिकाराष्ट्रप्रेमियों को लगता है कि आतंकियों को जड से समाप्त करने के लिए उनका समर्थन करने वाले पाकिस्तान को पूर्णत: नष्ट करने हेतु भारत को कठोर कदम उठाने चाहिए ! |