दाऊद ने भारत में आतंकी गतिविधियां करने के लिए भेजे थे १३ करोड रुपए !

नई देहली – कुख्यात अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम और उसके साथी छोटा शकील ने भारत में आतंकवादी आक्रमण करने के लिए पाकिस्तान से दुबई के रास्ते सूरत और वहां से मुंबई के लिए हवाला (अवैध धन हस्तांतरण) के माध्यम से १३ करोड रुपए भेजे हैं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (‘एन. आइ.ए.’) द्वारा प्रविष्ट आरोपपत्र में ऐसी जानकारी दी गई है । यह राशि पिछले ४ वर्षों में भेजी गई है । मुंबई में आरिफ शेख और शब्बीर शेख पर कुछ दिन पूर्व ही २५ लाख रुपए भेजने के प्रकरण में कार्यवाही की गई थी । राशिद मरफानी उपाख्य राशिद भाई दुबई से पैसे भेजने का काम करता था ।

एन. आइ.ए. के आरोप पत्र में कहा गया है कि दाऊद के लक्ष्य (निशाने) पर भारत के बडे राजनीतिक नेता तथा कुछ प्रमुख लोगों का समावेश है । उसने विभिन्न शहरों में दंगे भडकाने के लिए भी पैसे भेजे थे । इसमें नई देहली और मुंबई शामिल थे ।

संपादकीय भूमिका

  • दाऊद अब भी पाकिस्तान से भारत में गतिविधियां करने की शक्ति रखता है, यह भारत के सुरक्षा तंत्रों के लिए लज्जाजनक !
  • अब तक दाऊद को भारत में लाकर उसे दंड न दे पाना भारत के लिए लज्जाजनक !