बलात्कारियों को सार्वजनिक (चौराहे पर) स्थान पर फांसी पर लटकाना चाहिए !

मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार के  मंत्री उषा ठाकूर की मांग

भोपाल (मध्य प्रदेश) – यदि बलात्कार के प्रकरण में दोषियों को सार्वजनिक (चौराहे पर )स्थान पर फांसी पर लटकाया, तो अन्य कोई ऐसा अपराध करते समय एक हजार बार सोंचेगा, ऐसा वक्तव्य भाजपा सरकार की जानकारी, पर्यावरण एवं सांस्कृतिक मंत्री उषा ठाकूर ने प्रसारमाध्यम के माध्यम से दिया । राज्य में खांडवा जनपद की एक ४ वर्ष की लड़की पर हुए बलात्कार की घटना के पार्श्वभूमि पर वह बोल रही थी ।

उषा ठाकूर ने आगे कहा कि, मध्य प्रदेश सरकार ऐसी अमानुष घटनाओं का कठोरता से सामना कर रही है । बलात्कारियों को फांसी की दंड देने वाला यह पहला राज्य है । अभी तक ऐसे ७२ अपराधियों को फांसी की दंड दी गई है; पऱंतु इसके पश्चात भी इस प्रकार की घटना बार-बार होती होगी तो, हम सबके लिए यह चिंता का विषय है । हमें अनेक माध्यम से समाज का प्रबोधन करना है; लेकिन कोई भी इतना घृणास्पद कार्य कैसे कर सकता है ? मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ऐसे अपराधियों को भर चौराहे पर फांसी दो, ऐसी विनती करूंगी । दोषी को कारागार में फांसी की सजा दी जाती है; परंतु वह कहां दी जाती है ?, यह किसी को भी नहीं पता ।