८ दिसंबर को परिणाम !
नई देहली – गुजरात विधानसभा चुनाव का दिनांक चुनाव आयोग द्वारा घोषित किया गया है । यह चुनाव २ स्तरों पर होने वाला है । कुल १८२ स्थानों के लिए हो रहे चुनाव में १ दिसंबर को ८९ स्थानों के लिए और ५ दिसंबर को ९३ स्थानों के लिए मतदान होने वाला है । हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ इस चुनाव की मतगणना भी ८ दिसंबर को की जाएगी । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी ।
उन्होंने आगे कहा कि, यदि किसी उम्मीदवार ने इलेक्ट्रॉनिक्स मतदान मशीन के विषय में (‘ईवीएम’ के विषय में) संदेह निर्माण किया और वह चुनाव जीत गया, फिर यह मुद्दा बंद हो जाता है । निष्पक्ष चुनाव, यह हमारा उद्देश्य है । हमारी निष्पक्षता सभी को ज्ञात है । पहले से निर्माण हुई निष्पक्षता आगे लेकर जाना, यह हमारा कर्तव्य है ।