कोरोना की नई लहर आने की संभावना !

नई देहली – यद्यपि गत कुछ माह से कोरोना संक्रमण तथा उसके कारण होनेवाली मृत्यु का प्रमाण अत्यल्प हो गया है, तब भी अब ओमिक्रॉन विषाणु का नया प्रकार ‘एक्स.बी.बी.’ सामने आया है । गत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण पुन: तीव्र गति से बढ रहा है, इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की नई लहर आने की संभावना है ।

१. ‍विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन के मतानुसार कुछ देशों में पुन: एक बार कोरोना की लहर आ सकती है । उन्होंने ऐसा भी कहा कि इसके पीछे ओमिक्रॉन का नया प्रकार ‘एक्स.बी.बी.’ होने की संभावना है; परंतु ‘डेल्टा’ वायरस प्रकार के समान उसके प्राणघातक (जानलेवा) होने की संभावना नहीं है । भारतीय विशेषज्ञों का भी ऐसा ही मत है ।

२. यूरोप, उत्तर अमेरिका तथा अफ्रिका खंडों में ओमिक्रॉन के ‘बीक्यू.१’ के प्रकार के कारण कोरोना संक्रमण तीव्र गति से बढ रहा है ।

३. चीन, सिंगापुर, भारत एवं बांग्लादेश समान एशियाई देशों में ‘एक्स.बी.बी.’ वायरस के प्रकार के कारण कोरोना के रोगी बढ रहे हैं तथा चीन के कुछ क्षेत्रों में पुन: संचार बंदी लागू की गई है ।