विद्यार्थी पढ रहे हैं ‘ए’ फॉर अर्जुन, ‘बी’ फॉर बलराम !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – के १२५ वर्ष पुराने अमीनाबाद इंटर कॉलेज के छोटे बच्चों को अंग्रेजी वर्णमाला पढाने के लिए प्रचलित उदाहरणों के स्थान पर हिन्दुओं के पौराणिक संदर्भों का, साथ ही नामों का उल्लेख किया जा रहा है । उदा. ‘ए’ फॉर अर्जुन इज ए ग्रेट वॉरियर’, बी फॉर बलराम इज ब्रदर ऑफ कृष्णा’, ऐसा पढाया जा रहा है ।
लखनऊ के स्कूल में अब ‘A’ से अर्जुन और B फॉर बलराम पढ़ाया जाएगा, ऐतिहासिक ज्ञान की तरफ अनोखी पहल #uttarpradesh #school #lucknow #cbse #upboard #study https://t.co/XM6Y7CGe2g
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) November 1, 2022
विद्यालय के मुख्याध्यापक साहब लाल मिश्रा ने बताया कि, अभी के बच्चों को भारतीय संस्कृति के विषय में अल्प ज्ञान है । उनका ज्ञान बढाने के लिए हमने यह प्रयास किया है । इसके माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के विषय में जानकारी मिलेगी । अंग्रेजी वर्णमाला के समान ही हिन्दी वर्णमाला की पुस्तक भी तैयार की जा रही है । हिन्दी में अनेक शब्द होने से पुस्तक बनाने में अधिक समय लग रहा है ।
संपादकीय भूमिकाकिसी एक विद्यालय द्वारा ऐसा प्रयास करने के स्थान पर केंद्र और राज्य सरकारों को ही इस प्रकार की पुस्तकें बनाना आवश्यक है ! पिछले ७५ वर्षों में ऐसे प्रयास न होना, यह अभी तक की सभी पार्टियों के शासनकर्ताओं के लिए लज्जास्पद ही है ! |