कर्नाटक में ईसाइयों द्वारा गीता समान एक पुस्तक से धर्मपरिवर्तन करने का प्रयास !

तुमकुरू (कर्नाटक) – यहां के बजरंग दल ने पुलिस में शिकायत की है कि, ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मपरिवर्तन के लिए श्रीमद्भगवतगीता जैसे ‘गीतये निन्ना ज्ञान अमृता’ नाम की कन्नड पुस्तक बांटी जा रही है । इस पुस्तक की बिक्री रोकने की मांग बजरंग दल ने की है । यह पुस्तक नई देहली के कबीर प्रिंटिंग प्रेस द्वारा प्रकाशित की गई है । इस पुस्तक में ब्रह्मदेव को ‘बाबा आदम’, महादेव को ‘मोहम्मद’ के समान बताया गया है । जैन पंथ द्वारा पूजे जानेवाले आदिनाथ ने ‘बाबा आदम’ के रूप में जन्म लिया है । बाबा आदम ब्रह्मा के ग्रह से आए हैं । वह ब्रह्मा के अवतार हैं, ऐसा बताया है । पुलिस के बताए अनुसार तुमकुरू में ईसाई मिशनरियों द्वारा बडे प्रमाण में धर्मपरिवर्तन के लिए मुहिम चलाई जा रही है ।

संपादकीय भूमिका

कर्नाटक में भाजपा की सरकार होते हुए इस प्रकार का साहस कैसे होता है ? यह प्रश्न हिन्दुओं के मन में उत्पन्न होता है ! अब सरकार को इसपर कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है !