सिंहभूम (झारखंड) से २३ गोवंश का बचाव : २ की मृत्यु
सिंहभूम (झारखंड) – पुलिस ने यहां पर एक तेल टैंकर का निरीक्षण किया तो उसमें गोवंश को अत्यधिक संख्या में भरा पाया गया । उसमें २३ गोवंश मिले हैं और २ की दम घुटने से मृत्यु हो गई थी । यह टैंकर बंगाल जा रहा था । टैंकर चालक शेख मेराज को पुलिस ने बंदी बना लिया है । पुलिस ने अधिकार में लिए (जब्त) गोवंश को गोशाला को सौंप दिया है । निरीक्षण का चलचित्र सामाजिक जालस्थल पर प्रसारित हो रहा है । गोतस्करी के लिए इस टैंकर की रचना में परिवर्तन किए गए थे ।
Jharkhand: 23 cows with legs, mouth tied found inside tanker, driver held https://t.co/ip6gSHpJGH
— TOI Cities (@TOICitiesNews) October 26, 2022
संपादकीय भूमिकादेश के विभिन्न राज्यों में प्रतिदिन गोवंश की हत्या और तस्करी हो रही है, ऐसे में गोप्रेमी एवं धर्मप्रेमियों को अपेक्षा है कि केंद्र सरकार गोवंश की हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधान पारित करे ! |