बांगलादेश में चक्रवाद ‘सितरंग’ के कारण २४ लोगों की मृत्यु

  • २ लाख से अधिक लोग प्रभावित

  • पूर्वोत्तर भारत में भी खतरे की चेतावनी

नई देहली – ‘सितरंग’ चक्रवाद के कारण बांगलादेश में लगभग २४ लोगों की मृत्यु हो गई । चक्रवात से बचने के लिए देश के १५ जिलों के २ लाख १९ सहस्र से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है ।

इस चक्रवात के भारत में प्रवेश करने पर भारतीय मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपूर, मिजोरम और त्रिपुरा इन राज्यों को खतरे की चेतावनी दी है । इन राज्यों में अतिमूसलाधार वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है । पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में १०० से ११० किमी प्रतिघंटा की गति से हवा बह रही है । बंगाल और ओडिसा के अनेक जिलों में भी वर्षा हुई है ।