|
नई देहली – ‘सितरंग’ चक्रवाद के कारण बांगलादेश में लगभग २४ लोगों की मृत्यु हो गई । चक्रवात से बचने के लिए देश के १५ जिलों के २ लाख १९ सहस्र से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है ।
Cyclone Sitrang: 24 dead as Bangladesh seeks to restore power to millions https://t.co/p7iAYUGLQ5
— The Guardian (@guardian) October 26, 2022
इस चक्रवात के भारत में प्रवेश करने पर भारतीय मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपूर, मिजोरम और त्रिपुरा इन राज्यों को खतरे की चेतावनी दी है । इन राज्यों में अतिमूसलाधार वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है । पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में १०० से ११० किमी प्रतिघंटा की गति से हवा बह रही है । बंगाल और ओडिसा के अनेक जिलों में भी वर्षा हुई है ।