India On Chinese Illegal Occupation : भारत ने कभी भी भारतीय क्षेत्र पर चीन के अवैध नियंत्रण को स्वीकार नहीं किया है ! – भारत सरकार

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह

नई दिल्ली – भारत सरकार को चीन के ‘होतान प्रान्त’ में दो नए तालुक स्थापित करने की चीन की घोषणा का भान है । इन तालुकाओं के कुछ भाग भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं । सरकार को पता है कि चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है । भारत सरकार ने इस क्षेत्र में भारतीय भूभाग पर चीन के अवैध नियंत्रण को कभी स्वीकार नहीं किया है । नए तालुकाओं के निर्माण से इस क्षेत्र पर भारत की संप्रभुता के संबंध में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा । चीन के अवैध और बलपूर्वक नियंत्रण को वैध नहीं माना जाएगा । विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इसका अर्थ यह है कि भारत चीन के इस कदम को कतई (बिल्कुल) स्वीकार नहीं करता है । मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘भारत ने राजनयिक माध्यमों से इस प्रकरण का कडा निषेध पंजीकृत कराया है ।’

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आगे कहा कि सरकार भारत की सुरक्षा को प्रभावित करनेवाली सभी गतिविधियों पर निरंतर दृष्टि रखती है तथा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है । सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारत की सीमाएं किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित रहें । चीन के किसी भी दावे या कार्रवाई से भारत की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा । भारत सरकार भी सीमा विवाद सुलझाने के लिए चीन के साथ बातचीत कर रही है । वह अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए भी पूर्णतः तैयार है ।

संपादकीय भूमिका 

भारत को केवल इतना ही नहीं कहना चाहिए, परंतु जनता को यह बताकर आश्वस्त भी करना चाहिए कि वह नियंत्रण हटाने के लिए क्या प्रयास करेगा और कब करेगा !