Chandra Arya’s Candidacy Revoked : कनाडा की सत्ताधारी पार्टी ने भारतीय मूल की चंद्रा आर्या की उम्मीदवारी को किया रद्द

ओटावा (कनाडा) – कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों के विरुद्ध आवाज उठाने वाली भारतीय मूल की सांसद चंद्रा आर्य को आगामी चुनाव के लिए सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।आर्य ने पोस्ट किया कि पार्टी ने उन्हें सूचित किया है कि उन्हें नेपियन निर्वाचन क्षेत्र से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

संपादकीय भूमिका 

क्या यह खालिस्तानवादियों के विरुद्ध लगातार आवाज उठाने का परिणाम है ?