केनिया में पाकिस्तानी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के पत्रकार अर्शद शरीफ

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पत्रकार अर्शद शरीफ की केनिया में गोली मारकर हत्या की गई है । इस विषय में स्वयं उनकी पत्नी जावेरिया सिद्दीकी ने यह जानकारी दी है । शरीफ के हत्या के संदर्भ में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शोक व्यक्त किया है । वे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक थे । उन्होंने पाकिस्तान के सेनाप्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की अनेक बार आलोचना की थी । उन पर देशद्रोह का अपराध पंजीकृत किए जाने के उपरांत वे देश छोडकर चले गए थे, ऐसा भी कहा जाता है ।

भारतविरोधी थे अर्शद शरीफ !

केनिया में हत्या किए गए पाकिस्तानी पत्रकार अर्शद शरीफ भारतविरोधी थे । एक वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को गालीगलोच करते हुए ‘खलिस्तान जिंदाबाद’ के नारे दिए थे, साथ ही वे हिन्दूविरोधी भी थे । वे यह आरोप लगाते थे कि देहली के दंगें में मस्जिदें जलाई गईं तथा मुसलमान महिलाओं के साथ बलात्कार किए गए ।