विश्व हिंदू परिषद ने मौलवियों को गांव छोडने की चेतावनी दी

गुरुग्राम के भोरा कलान में मस्जिद निर्माण के नाम पर ‘लैंड जिहाद’ की घटना !

मौलवी अर्थात ‘इस्लाम के धार्मिक नेता’

विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त सचिव सुरेंद्र जैन

गुरुग्राम (हरियाणा) – विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त सचिव सुरेंद्र जैन ने १६ अक्टूबर के दिन हरियाणा के मानेसर में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में मौलवियों को उनका गांव छोडने की चेतावनी दी । गुरुग्राम के भोरा कलान में मस्जिद निर्माण के नाम पर ‘लैंड जिहाद’ की घटना सामने आने के उपरांत उन्होंने यह चेतावनी दी ।

१. प्रसारमाध्यमों द्वारा दी जानकारी के अनुसार मानेसर में विश्व हिन्दू परिषद ने ‘त्रिशूल दीक्षा’ कार्यक्रम आयोजित किया था ।

२. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र जैन ने कहा कि, गुरुग्राम के भोरा कलान गांव में मुसलमानों ने अवैध ढंग से जमीन हडप ली है । १२-१३ वर्ष पूर्व भोरा कलान में ३ मुसलमान परिवार आए थे । उन्होंने इस गांव में बकरियां चरने की जमीन पर नमाज पढने की अनुमति मांगी ।

३. उस समय तय हुआ था कि, बाहर से कोई भी मौलवी नहीं आएगा; परंतु धीरे-धीरे बाहर से मौलवी आने लगे । उन्हे संपूर्ण देश का धर्मपरिवर्तन करना है ।

४. गुरुग्राम के भोरा कलान गांव में १२ अक्टूबर के दिन कुछ लोगों ने मस्जिद में घुसकर नमाज पढनेवालों को बेदम पीटा था और गांव छोडकर जाने की चेतावनी दी थी ।