‘घर पर भोजन पहुंचाने के लिए क्या हम ‘जोमैटो’ वाले हैं ?’

जिलाधिकारी सैम्युएल पॉल द्वारा बाढ पीडितों का मजाक

लक्ष्मणपुरी – उत्तर प्रदेश की घाघरा नदी में बाढ आने से आंबेडकरनगर के निवासियों को अत्यधिक कष्ट का सामना करना पड रहा है । ऐसे में वहां के जिलाधिकारी सैम्युएल पॉल का एक वीडियो प्रसारित हुआ है । इस वीडियो में कुछ बाढ पीडित सहायता मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं । इस समय पॉल उन्हें ‘घर पर भोजन पहुंचाने के लिए क्या हम ‘जोमैटो’ वाले हैं ?’, ऐसा प्रश्न पूछकर भगाते हुए दिख रहे हैं । ज्ञातव्य हो कि लोगों द्वारा खाद्यपर्दाथों की ऑनलाइन मांग किए जाने पर जोमैटो नाम की कंपनी जहां चाहिए, उस पते पर पदार्थ पहुंचाती है ।

संपादकीय भूमिका

ऐसे असंवेदनशील जिलाधिकारी पर कठोर कार्यवाही होनी ही चाहिए, ऐसी मांग किसी के द्वारा करने पर इसमें क्या गलत है ?