आतंकवादियों से लडते समय २ गोलियां लगने पर भी पीछे न हटने वाला भारतीय सेना का ‘झूम’ नामक श्वान !

घायल हुए झूम पर सैनिक अस्पताल में उपचार चालू

भारतीय सेना का ‘झूम’ नामक श्वान

अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) – यहां के कोकरनाग परिसर में जिहादी आतंकवादियों के साथ हुई मुटभेड में भारतीय सेना का ‘झूम’ नामक एक श्वान घायल हो गया । २ गोलियां लगने के उपरांत भी वह आतंकवादियों से लडता रहा । श्रीनगर के सैनिक अस्पताल में उसका उपचार हो रहा है । अब झूम की स्थिति स्थिर है ।

झूम को आतंकवादियों को ढूंढने के लिए और उन्हें पकडने के लिए प्रशिक्षित किया गया है । झूम सेना की अनेक मुहिमों में सहभागी होता रहता है । कोकरनाग की कार्यवाही के समय जहां आतंकवादी छुपे थे, वह घर खाली करने का दायित्व सौंपा गया । झूम ने आतंकवादियों को पहचानकर उन पर आक्रमण किया । उस समय आतंकवादियों ने उस पर गोलियां चला दी । उसे २ गोलियां लगीं । ऐसा होते हुए भी उसने अपना काम जारी रखा । इसके उपरांत सेना ने यहां २ आतंकवादियों को मार गिराया ।