भारतीय क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद शमी द्वारा दशहरा की शुभकामनाएं देने से उनके धर्मबंधुओं द्वारा सामाजिक माध्यमों पर टिप्पणी

नई देहली – भारत के तेज गेंदबाज क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद शमी ने ट्वीट कर हिन्दुओं को दशहरा की शुभकामनाएं दी थीं । इस कारण सामाजिक माध्यमों पर उनके धर्मबंधुओं ने उनके ऊपर टिप्पणी की है । साथ ही उन्हें उनका नाम बदलने की भी सलाह दी है । दूसरी ओर शमी के ट्वीट का ४० सहस्र लोगों ने समर्थन किया है । शमी ने उनके ट्वीट में प्रभु श्रीराम का चित्र भी पोस्ट किया था ।

‘दशहरा के इस पवित्र त्योहार पर, प्रत्येक के जीवन में सुख, समृद्धि और यश आए, यही मेरी भगवान श्रीराम से प्रार्थना है । आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत बहुत शुभकामनाएं’, शमी ने ऐसा ट्वीट किया था ।

संपादकीय भूमिका

अब धर्मनिरपेक्षतावादी क्यों नहीं बोलते ?