उज्जैन – मध्यप्रदेश के उज्जैन में पहली बार राज्य मंत्रीमंडल की बैठक हुई । इस बैठक में मुख्यमंत्री मुख्य कुर्सी पर बैठते हैं; लेकिन इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर श्री महाकालेश्वर की प्रतिमा रखी ।
हम तो निमित्त मात्र हैं! जो कुछ करवा रहे हैं महाकाल महाराज ही करवा रहे हैं।
आनंद व प्रसन्नता का विषय है कि मा.प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी इस परिसर का लोकार्पण करने हेतु 11 अक्टूबर को उज्जैन पधार रहे हैं।
कैबिनेट बैठक से पूर्व विचार साझा किया।https://t.co/T7hVTE6bU4 https://t.co/HHxZBUmQWM pic.twitter.com/NKjNBajJq5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 27, 2022
बैठक के पूर्व मंत्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘महाकाल कोरिडोर’ अब ‘श्री महाकाल लोक’ के रुप में पहचाना जाएगा । श्री महाकाल महाराज सरकार हैं, राजा हैं; इसीलिए आज श्री महाकाल की भूमि पर हम सभी सेवक बैठक ले रहे हैं । हम सभी के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है । श्री महाकाल महाराज राज्य की जनता पर आर्शीवाद की वर्षा करें, यही प्रार्थना है ।’’
इस बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार के विषय में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए ।