राष्ट्र की अपेक्षा संस्था और विचार बडे नहीं !
(मौलवी अर्थात इस्लाम के धार्मिक नेता)
नई दिल्ली – ‘पी.एफ.आई.’ पर प्रतिबंध लगने के उपरांत विरोधी पक्षों की ओर से रा.स्व. संघ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते समय दूसरी और मुसलमानों के कुछ संगठनों ने प्रतिबंध का स्वागत किया है । सूफी और बरेलवी मौलवियों ने प्रतिबंध का स्वागत किया है ।
PM #NarendraModi and Home Minister Amit Shah took the decision to ban the #PFI and its affiliates after national security planners had prominent Muslim organization on board against proposed action on Sunni Wahhabi outfit
(Shishir Gupta reports)https://t.co/YwaeSSGsge
— Hindustan Times (@htTweets) September 28, 2022
१. ‘अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद’ के अध्यक्ष ने कहा कि, यदि आतंकवाद पर अंकुश रखने के लिए यह कार्यवाही की गई होगी, तो सभी को संयम रखना चाहिए और सरकार के इस कदम का स्वागत करना चाहिए । कोई भी संस्था अथवा विचार की अपेक्षा राष्ट्र बडा है । यदि कोई देश के टुकडे करने की बात करता है, तो उसे यहां रहने का अधिकार नहीं । अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद हमेशा ही देश की एकता, सार्वभौमिकता और शांति के लिए कटिबद्ध है । हमारी परिषद आगे भी देश विरोधी शक्तियों के विरोध में आवाज उठाती रहेगी ।
२. ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ की ओर से भी पी.एफ.आई. पर प्रतिबंध का स्वागत किया गया है । इसके पूर्व भी इस संगठन ने ‘पी.एफ.आई.’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी ।