‘पृथ्वी को बचानेवाला ‘नासा’ का ऐतिहासिक प्रयोग यशस्वी !

नासा का यान लघुग्रह से टकराया !

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – अमेरिका की अंतरिक्ष संशोधन संस्था ‘नासा’ का यान अंतरिक्ष में 110 लाख किलोमीटर दूरी पर होनेवाले ‘डायमॉर्फस’ नामक लघुग्रह से टकराया । ‘नासा’ ने पहली बार ‘प्लैनेटरी डिफेंस टेस्ट’ (डार्ट) योजना पूर्ण की । इससे भविष्य में पृथ्वी पर किसी भी प्रकार के लघुग्रह के टकराने की आशंका निर्माण होने पर यह तंत्रज्ञान पृथ्वी को बचा सकता है ।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नासा ने बताया, २७ सितंबर प्रातः 4.45 को अंतरिक्ष यान की ‘डायमॉफर्स’ नामक लघुग्रह से टक्कर हुई । टकराने के उपरांत ‘डायमॉर्फस’ किस दिशा में मुड गया, इसकी जानकारी मिलने में समय लगेगा । इस प्रयोग का उद्देश्य उस लघुग्रह को नष्ट करना नहीं, अपितु उसकी कक्षा पलटना है ।

क्या है ‘डायमॉर्फस ’ ?

‘डायमॉर्फस’ यह ‘बायनरी स्टीरॉईड’ प्रणाली का हिस्सा है । इस प्रणाली में दो लघुग्रह हैं, जिसमें एक छोटा लघुग्रह बडे लघुग्रह के चारों ओर घूमता है । ‘डायमॉर्फस’ एवं ‘डिडमॉस’ ऐसे यह दो लघुग्रह हैं । इसमें ‘डायमॉर्फस’ यह लघुग्रह उससे बडे ‘डिडमॉस’ के चारों ओर घूमता है । इन दोनों में अंतर केवल 1-2 कि.मी. है ।