|
इजेव्यस्क (रशिया) – यहां विद्यालय में हुई गोलीबारी में १३ लोगों की मृत्यु हो गई तथा २१ लोग घायल हो गए । मृतकों में ७ छोटे बच्चे सम्मिलित हैं । गोलीबारी के उपरांत गोलीबारी करने वाले ने आत्महत्या करने की जानकारी अधिकारियों ने दी; लेकिन इस गोलीबारी के पीछे का कारण अभी तक समझ नहीं सके हैं । साथ ही गोलीबारी करनेवाले को पहचाना नहीं जा सका है । अधिकारियों की जानकारी के अनुसार, गोलीबारी करनेवाले ने काला शर्ट पहना था, जिस पर नाजी का चिन्ह था । उसके पास कोई भी पहचानपत्र नहीं मिला । उसे पहचानने का प्रयास जारी है ।
The shooting took place in a school in Izhevsk, a city about 600 miles east of Moscow in the Udmurtia region. https://t.co/pGA6kD33Fg
— HuffPost Politics (@HuffPostPol) September 26, 2022