समाज में वाद-विवाद के कारण राजस्थान के हिंगलाज माता मंदिर में बिना अनुमति के धार्मिक कार्य करने पर बंदी !

शांति को बाधा आने की संभावना !

जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान के बारमेड में पुलिस ने हिंगलाज माता मंदिर के प्रशासन को नोटिस भेजी है । इसमें कहा गया है कि बिना अनुमति मंदिर में किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्य करने का आयोजन न किया जाए । धार्मिक कार्य करने से पहले प्रशासन से अनुमति ली जाए ।

इस विषय में भाजप के भूतपूर्व सांसद तरुण विजय ने ट्वीट कर पुलिस द्वारा मंदिर को दिया पत्र भी प्रसारित किया है । इस पत्र के अनुसार ‘मंदिर में खन्नी समाज की आपसी गुटबाजी के वाद-विवाद के कारण शांति भंग हो सकती है । यह वाद जब तक समाप्त नहीं होता, तब तक बिनाअनुमति धार्मिक कार्यक्रम न किए जाएं ।’

संपादकीय भूमिका

हिन्दुओं के मंदिरों में वाद-विवाद के कारण वहां के धार्मिक कार्य के लिए अनुमति लेने के लिए कहनेवाला प्रशासन क्या कभी अन्य धर्मियों के धार्मिक स्थल के संदर्भ में ऐसा आदेश देता है ?