आगामी दो वर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए संकटकारी सिद्ध होने की संभावना है !- अमेरिका के अर्थतज्ञ रुबिनी की भविष्यवाणी

वर्ष २००८ में आर्थिक मंदी पर भी अचूक भविष्यवाणी की गई थी !

अमेरिकी अर्थतज्ञ नारियल रुबिनी

न्यूयार्क (अमेरिका) – आगामी २ दो वर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए संकटकारी सिद्ध होने की संभावना है । वर्तमान वर्ष के अंत तक अमेरिका तथा विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाओं में भयंकर आर्थिक मंदी आने की संभावना है । आर्थिक संकट की यह कालावधि लगभग पूरा वर्ष, अर्थात वर्ष २०२३ के अंत तक रहने की संभावना है । विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थतज्ञ नारियल रुबिनी ने ऐसी भविष्यवाणी की है । कुछ समय पूर्व ही रुबिनी द्वारा एक समाचारसंस्था को दिए साक्षात्कार में यह भविष्यवाणी की गई । रुबिनी ने निवेशकों को, ‘आपके पास अधिक नकद राशि होनी चाहिए’, ऐसा भी कहा है । रुबिनी ने वर्ष २००८ में आर्थिक मंदी के संदर्भ में भी अचूक भविष्यवाणी की थी । इसलिए उनकी इस नई भविष्यवाणी के कारण पूरे विश्व में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है ।

यह नया आर्थिक संकट गंभीरता से न लेनेवाले देशों को भी रुबिनी द्वारा चेतावनी दी गई है । उन्होंने कहा कि जिन देशों को ऐसा प्रतीत होता हो रहा है, ‘हमें इस आर्थिक मंदी का अधिक प्रभाव नहीं होगा’ वे विभिन्न सरकारें तथा संस्थाओं पर ऋण का बोझ देखें । भविष्य में जैसे ही ऋण का रेट बढेगा, संस्था, सर्वसामान्य नागरिक तथा बैंकों पर उसका वैसा ही प्रहार होगा ।