नई देहली – यहां के साकेत न्यायालय ने कुतुबमीनार पर दावा करनेवाले याचिकाकर्ता कुंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह की याचिका न्यायालय ने अस्वीकार (खारिज) कर दी । उनका कहना था कि वे तोमर राजपरिवार के वंशज हैं । इस राजपरिवार का यहां पहले शासन था । इस प्रकरण की मुख्य याचिका पर १९ अक्टूबर को सुनवाई है । इस याचिका के अनुसार जैन तीर्थंकर ऋषभ देव एवं भगवान विष्णु की ओर से अधिवक्ता पू. हरि शंकर जैन एवं रंजना अग्निहोत्री ने कुतुबमीनार परिसर में पूजा करने का अधिकार मांगा है । इस परिसर में हिन्दू एवं जैन के २७ मंदिर थे । अब वहां देवताओं की कुछ मूर्तियां हैं । इन मंदिरों के जीर्णोद्धार करने की मांग भी इस याचिका में की गई है ।