इरान में हिजाब के विरोध में महिलाओं का आंदोलन
(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं द्वारा सिर और गर्दन ढकने के लिए प्रयोग किया गया वस्त्र)
तेहरान (इरान) – इरान के पश्चिम भाग में हिजाब के विरोध में आंदोलन करनेवालों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में ५ लोग मारे गए तथा ८० से अधिक लोग घायल हो गए । कुर्दिस्तान भाग में यह आंदोलन चल रहा था । यहां के लोग अनेक वर्षों से अलग देश की मांग कर रहे हैं । हिजाब न पहने हुए होने के कारण पुलिस द्वारा की गई पिटाई में २२ वर्षीय महसा अमिनि की मृत्यु हो गई थी । इसके उपरांत इरान में हिजाब के विरोध में महिलाओं द्वारा आंदोलन चालू किया गया है । ‘हिजाब को अनिवार्य करने की अपेक्षा ऐच्छिक करें’, ऐसी महिलाओं की मांग है ।
Five people were killed in Iran’s Kurdish region when security forces opened fire during protests over the death of a woman in police custody, on a third day of turmoil following the incident that has ignited nationwide anger https://t.co/UUcGtQAJ2k pic.twitter.com/gzFT5bnkKr
— Reuters (@Reuters) September 20, 2022
इरान में विदेशी प्रसारमाध्यमों पर बंदी है । ऐसा होते हुए भी कुर्दिस्तान में पुलिस के अमानवीय वृत्त बाहर आ रहे हैं । १९ सितंबर देर शाम कुर्दिस्तान के महाबाद, दिवांदेरे, साकेज, बुकान सहित अनेक शहरों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में संघर्ष चालू हुआ ।