बाल कटवाकर, साथ ही हिजाब जलाकर किया निषेध !
(हिजाब मुसलमान महिलाओं द्वारा सिर और गर्दन को ढकने का वस्त्र है)
तेहरान (ईरान) – ईरान में हिजाब का विरोध दिन प्रतिदिन बढ रहा है । हिजाब को अनिवार्य करनेवाले कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पीटे जाने के कारण ईरान में महिसा अमिनी नामक २२ वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई । तत्पश्चात डटकर विरोध हो रहा है । उसके अंतिम संस्कार के समय बडी मात्रा में विरोध प्रदर्शन किया गया । ईरानी महिलाएं हिजाब हटाकर प्रदर्शन कर रही हैं । पुलिस ने इन महिलाओं पर अश्रु(आंसू)गैस छोडी । इस समय कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने अपने ही बाल काट कर और हिजाब फेंकते हुए उसमें आग लगा दी । ७ वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए हिजाब अनिवार्य करने के ईरान सरकार के कानून के विरोध में ये प्रतिकात्मक विरोध हर स्थान पर हो रहे हैं ।
Anti-Hijab revolution hits Iran: Women chop hair & burn hijabs in war against Moral Police https://t.co/gZt18qqBqf
— Republic (@republic) September 19, 2022
संपादकीय भूमिकाईरान एक इस्लामिक देश होते हुए भी यहां की मुसलमान महिलाएं हिजाब की अनिवार्यता का विरोध करती हैं, जबकि भारत इस्लामिक देश न होते हुए भी यहां की मुसलमान महिलाएं हिजाब का समर्थन करती हैं ! |