गढचिरोली – दक्षिण गढचिरोली जिले में स्थित चिकटवेली गांव की ८ माह की गर्भवती आदिवासी महिला को अहेरी तहसील में कमलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था; परंतु मार्ग खराब रहने के कारण उस महिला को प्रसूतिवेदना आरंभ होने से मार्ग में ही उसकी मृत्यु हो गई । झुरी तलांडी(आयु २६ वर्ष) मृत महिला का नाम है । यह घटना ६ सितंबर रात्रि की है ।
तहसील मुख्यालय से ७० किमी अंतर पर स्थित चिकटवेली गांव में ३ छोटे-बडे नाले पार कर जाना पडता है । अनेक वर्ष पूर्व ही मार्ग का निर्माण कार्य करने की गई मांग अभी तक पूर्ण नहीं हुई है । इस गर्भवती महिला को ३५ कि.मी. समीप स्थित कमलापुर स्वास्थ्य केंद्र में भरती करने हेतु उसके पति तथा संबंधी ट्रैक्टर से निकले थे; परंतु खराब मार्ग के कारण ट्रैक्टर का चक्का गड्ढे में फंस गया । विलंब होने के कारण झुरी ने मार्ग में ही प्राण त्याग दिए । परिवारजनों ने आधे रस्ते से ही उसको पुन: घर ले जाकर दूसरे दिन अंतिम विधि संपन्न की ।
पूरे सप्ताह इस विषय में किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी । जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलापुर गांव के कर्मचारियाें को इस विषय में जानकारी मिली, तब उन्होंने जैसे तैसे चिकटवेली गांव पहुंच कर जानकारी ली, तो यह प्रकरण सामने आया ।
यदि समय पर पहुंचती, तो प्राण बच सकते थे !
मृत गर्भवती महिला को उस दिन सवेरे से ही कष्ट हो रहे थे; परंतु उसके संबंधियों ने गांव के पुजारी से उपचार करवाए । रात्रि के समय प्रकृति अधिक बिगडने के कारण उसे स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था; परंतु मार्ग में ही उसकी मृत्यु हो गई । यदि वह ३ घंटे पूर्व पहुंची होती, तो उसके प्राण बच सकते थे । – डॉ. राजेश मानकर, वैद्यकीय अधिकारी, कमलापुर
संपादकीय भूमिका
|