निहंग सिक्खों ने स्वर्ण मंदिर के समीप तंबाखू, एवं मद्य का सेवन करनेवाले व्यक्ति की हत्या की

(शस्त्रधारी सिक्खों को ‘निहंग सिक्ख’ कहते हैं)

पुलिस आयुक्त अरुणपाल सिंह

अमृतसर (पंजाब) – यहां के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर से १ किमी. की दूरी पर निहंग सिक्खों ने एक व्यक्ति की हत्या की । इस व्यक्ति द्वारा तंबाखू एवं मद्य का सेवन करने के कारण यह हत्या की गई । इस मृत व्यक्ति का नाम रमनजीत सिंह है । इस हत्या की घटना सीसीटीवी में चित्रित हुई है ।

पुलिस आयुक्त अरुणपाल सिंह ने प्रसारमाध्यमों से बताया कि हरमनजीत सिंह ने तंबाखू एवं मद्य का सेवन कर रखा था, इसलिए निहंग सिक्खों ने उस पर आक्रमण किया । घटनास्थल पर ६-७ लोग होते हुए भी किसी व्यक्ति ने पुलिस को दूरभाष कर इसकी जानकारी नहीं दी, यह लज्जाजनक है । (पुलिस पर लोगों को विश्वास न रहने के कारण वे उन्हें जानकारी देने के लिए आगे नहीं आते, पुलिसकर्मियों को इसका भी विचार करना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)