हिजाब परिधान किए छात्रा द्वारा ओणम् मनाए जाने का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है !

मलप्पुरम् (केरल) – आजकल मलप्पुरम् वंदूर गर्वमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का एक वीडियो सामाजिक माध्मयों पर प्रसारित हो रहा है । जिसमें हिजाब (मुसलमान महिलाओं ने सिर और गर्दन ढकने के लिए प्रयोग किया वस्त्र) परिधान किए छात्राएं ओणम् त्योहार मनाते हुए दिख रही हैं । इस वीडियो की सत्यता अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है । ‘ये छात्राएं सच में मुसलमान हैं क्या ?’, यह भी  स्पष्ट नहीं हुआ है ।

संपादकीय भूमिका

मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं के त्योहारों में सहभाग लेने पर अथवा हिन्दुओं  द्वारा मुसलमानों के त्योहारों में भाग लेने पर प्रसारमाध्यम उसका वृत्त देने के लिए अत्यधिक उत्साहित रहते हैं; लेकिन जब हिन्दुओं की धार्मिक फेरी पर मस्जिदों से आक्रमण किए जाते हैं, मुलसमानों की ओर से हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों पर छोटे छोटे कारणों से आक्रमण किए जाते हैं, तब ये प्रसारमाध्यम ऐसे वृत्त देना टालते हैं अथवा ‘दो समूहों में हिंसाचार’ ऐसा कहकर सत्य छुपाने का प्रयास करते हैं !