ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के दौरे पर आई हैं । वे भारत के साथ विविध विषयों पर समझौता कर रही हैं, तो दूसरी ओर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण चालू हैं । अब बांग्लादेश में मुंशीगंज स्थित हिन्दुओं की श्मशानभूमि पर स्थानीय मुसलमानों ने आक्रमण कर वहां की भीतें गिरा दीं । इस श्मशानभूमि का निर्माण कार्य रोकें, इस मांग के लिए मुसलमानों ने मोर्चा भी निकाला, ऐसी जानकारी ‘वायस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दूज’ इस ट्विटर खाते से किए गए ट्वीट से मिली है ।
Local Islamists attacked the Hindu crematorium in Munshiganj. They broke down the walls of an under-construction Hindu crematorium in Srinagar, Munshiganj, #Bangladesh . Local Islamists also held marches and rallies to demand that the construction of the crematorium be stopped. pic.twitter.com/mW8dVRrqSQ
— Voice Of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceOfHindu71) September 5, 2022
संपादकीय भूमिकाबांग्लादेश में हिन्दुओं पर नियमित आक्रमण होते रहने से भारत इस विषय में बांग्लादेश से उत्तर मांगते हुए नहीं दिखता । ‘बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के भारत दौरे के समय उनसे इस विषय में उत्तर मांगने का साहस भारत दिखाएगा क्या ?’, ऐसा प्रश्न हिन्दुओं के मन में निर्माण हो रहा है ! |