गुरुग्राम (हरियाणा) में गोयंका विश्वविद्यालय के कक्ष में नमाज पढने से विवाद

विवाद सुलझने का पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा !

गुरुग्राम (हरियाणा) – यहां के जी.डी. गोयंका विश्वविद्यालय के एक कक्ष में मुसलमान विद्यार्थियों के नमाज पढने का हिन्दू विद्यार्थियों ने विरोध किया । इसकी जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची; लेकिन किसी के भी द्वारा शिकायत न प्राप्त होने पर कार्यवाही किए बिना वापस आ गई । यह घटना ३० अगस्त की बताई जा रही है । मुसलमानों को स्वतंत्र कक्ष दिए जाने का हिन्दू विद्यार्थियों का आरोप था । विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि, ‘मुसलमान विद्यार्थियों को नमाज पढने के लिए स्वतंत्र कक्ष दिया गया, यह अफवाह है ।’ इस विषय में पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि, संबंधित प्रकरण सुलझा लिया गया है ।