प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) – वाराणसी के ज्ञानवापी और श्रृंगारगौरी मंदिर के उपरांत अब मथुरा की श्रीकृष्णजन्मभूमि और उस पर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद का चित्रीकरण करने का आदेश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पियूष अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया है । अगले ४ माह तक यह चित्रीकरण पूर्णकर सर्वेक्षण का ब्योरा न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है । इसके लिए न्यायालय आयुक्त पद पर एक वरिष्ठ अधिवक्ता की तथा सहायक आयुक्त पद पर २ अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी । इस सर्वेक्षण आयोग में वादी और प्रतिवादी सहित सक्षम अधिकारियों का सहभाग होगा ।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक अर्जी पर सुनवाई करते हुए शाही ईदगाह और श्रीकृष्ण जन्मभूमि का सर्वे कराने का आदेश दिया है. सर्वे की रिपोर्ट को 4 महीने के अंदर जमा करने को कहा गया है. https://t.co/zq1A8A1SXV
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) August 29, 2022
क्या है प्रकरण ?
मथुरा जिला न्यायालय में अर्जी प्रविष्ट कर श्रीकृष्णजन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के स्थान का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने की मांग भगवान श्रीकृष्ण विराजमान ने की थी । एक वर्ष उपरांत भी इस अर्जी पर अभी भी सुनवाई पूर्ण नहीं हुई है । याचिकाकर्ता मनीष यादव ने हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अर्जी प्रविष्ट कर ‘सुनवाई जल्द से जल्द पूर्ण करें’, ऐसी मांग की थी । इस अरजी पर सुनवाई करते समय उच्च न्यायालय ने कनिष्ठ न्यायालय से ब्यौरा मंगवाया था । उस पर न्यायालय ने उपर्युक्त निर्णय दिया ।