अयोध्या में श्रीरामजी के मंदिर का कार्य ४० प्रतिशत पूर्ण

अयोध्या (उत्तरप्रदेश) – यहां की श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर का काम ४० प्रतिशत पूर्ण हो गया है । दिसंबर २०२३ से मंदिर में दर्शन संभव है, ऐसा श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत याय ने बताया है । विश्वस्त मंडल ने मंदिर निर्माण के नए छायाचित्र प्रकाशित किए हैं । साथ ही मंदिर के काम के प्रगति की जानकारी भी घोषित की है । मंदिर का काम चलते समय ही भक्तों की भीड बढ रही है । अनेक लोग मंदिर का काम देखने के लिए भी आ रहे हैं ।

गर्भगृह की भीत का निर्माण

मंदिर के गर्भगृह की भीत का निर्माण हो रहा है । जिसमें अभी तक लगभग ७५ शिलाएं बिठाई गई हैं । उसी प्रकार मंदिर के व्यासपीठ के लिए कर्नाटक से आए ग्रेनाइट का प्रयोग हुआ है । मंदिर की नीव अधिक मजबूत करने के लिए ३ दिशाओं से भीत निर्माण की गई हैं । मंदिर आने वाले १ सहस्र वर्ष तक रहे, इसका विचार कर नींव मजबूत बनाने की ओर ध्यान दिया जा रहा है । यह प्रकल्प ८ एकढ भूमी पर तैयार हो रहा है । मंदिर संकुल में मंदिर निर्माण के उपरांत, यात्री सुविधा केंद्र, रामकथा मंडप, गोशाला और मल्टी-थिएटर के निर्माण की योजना है ।