अल्मोडा (उत्तराखंड) – सेना में अग्निवीर योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में सैनिकों की भर्ती की जा रही है । इसके लिए रानीखेत के कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर मुख्यालय के सोमनाथ मैदान में बडी संख्या में युवक आए थे । स्वयं को अमित बताने वाले ताहिर खान नामक युवक को पुलिस ने बंदी बनाया है ।
उसका पहचानपत्र पर ‘अमित’ नाम था । भरती करने वाले अधिकारियों को इसके ऊपर संदेह होने पर उसके कागजपत्र जांचे तो यह नकली निकले । इसके उपरांत उसे पुलिस को सौंप कर उसे बंदी बनाया । पुलिस इसकी और अधिक जांच कर रही है । इसके पीछे बडा षडयंत्र होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
उत्तराखंड के रानीखेत में अग्निवीरों की बहाली चल रही थी। इसमें ताहिर खान पहचान बदलकर पहुँचा था। जाँच में उसके सारे दस्तावेज फर्जी निकले।https://t.co/RjzEfM3OnP
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 26, 2022
ताहिर खान उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में सिकंदराबाद के कोकर गांव का रहने वाला है । उसने विद्यालय का नकली प्रमाणपत्र, उत्तराखंड में नैनीताल के हल्दानी में रहने का झूठा निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और आधारकार्ड बनवाया था । भर्ती की प्रक्रिया में उसने अपना नाम ‘अमित’ लिखा था । उसने भर्ती के लिए १ सहस्र ६०० मीटर की दौड भी पूर्ण की थी । जब कागजपत्रों की जांच की गई, तब उस पर संदेह निर्माण हुआ ।
संपादकीय भूमिकाअभी तक ‘लव जिहाद’ के लिए मुसलमान युवक ‘हिन्दू’ होने का ढोंग करते थे । अब वे देश विरोधी काम करने के लिए इस मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं, यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है । अब भर्ती होने वाले प्रत्येक की कडी जांच करना आवश्यक है ! |