कर्नाटक में मदरसों की निगरानीे के लिए राज्य सरकार स्वतंत्र समिति का गठन करेगी !

बेंगळुरू (कर्नाटक) – राज्य में मदरसों की निगरानी के लिए कर्नाटक की भाजपा सरकार एक समिति गठित करने की प्रक्रिया में है । पिछले सप्ताह सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को राष्ट्रगीत गाना अनिवार्य करने का आदेश दिया था । इनमें मदरसे सम्मिलित नहीं थे । सरकार उन्हें भी इस परिधि (कक्षा) में लाने के लिए एक समिति गठित करने का विचार कर रही है । कर्नाटक वक्फ बोर्ड में ९०० मदरसे पंजीकृत हैं । प्रत्येक मदरसे को बोर्ड द्वारा प्रति वर्ष १० लाख रुपए दिए जाते हैं ।

संपादकीय भूमिका

मूल रूप से ‘क्या इस देश में मदरसों की आवश्यकता है ?’, इस पर चर्चा होनी चाहिए । मदरसों से जो आतंकी गतिविधियां और आपराधिक गतिविधियों की घटनाएं सामने आ रही हैं, उनको देखते हुए इस विषय में सखोल विचार करने की तत्काल आवश्यकता है !