पूर्व मुख्यमंत्री येडियुरप्पा की ओर से कर्नाटक में ‘वीर सावरकर रथयात्रा’ प्रारंभ

रथयात्रा द्वारा स्वातंत्र्यवीर सावरकर की देशभक्ति का प्रसार करेंगे !

रथ यात्रा की शुरुआत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येडियुरप्पा

मंगलूरु (कर्नाटक) – भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येडियुरप्पा ने २३ अगस्त के दिन मैसुरू शहर के मैसुरू पैलेस स्थित अंजनेय मंदिर से ‘वीर सावरकर रथयात्रा’ की शुरूआत की । उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी रथयात्रा द्वारा वीर सावरकर समान लोगों को देश की स्वतंत्रता की खातिर योगदान और बलिदान के लिए जागरुक किया जाएगा ।’’ यह रथयात्रा ३० अगस्त तक मैसुरू, मंड्या और चामराजनगर जिलों में जाएगी ।

येडियुरप्पा ने आगे कहा कि, ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे’, ऐसा दिखाया जाना अयोग्य है। जिनको राष्ट्र और धर्म के विषय में ज्ञात नहीं, वे इस प्रकार के विधान करते हैं । विरोधी पक्ष के नेता सिद्धरामय्या द्वारा सावरकर के विषय में गलत विधान करना उनको शोभा नहीं देता । यदि वे ऐसे विधान करेंगे, तो राज्य की जनता उन्हें सबक सिखाएगी । हम लोगों के बीच जाकर स्वातंत्र्यवीर सावरकर की देशभक्ति का शांति से प्रसार करेंगे ।