इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने ३ दिन की अंतरिम जमानत सम्मत की है । इसलिए उन्हें बंदी बनाने की प्रक्रिया २५ अगस्त तक स्थगित कर दी गई है । उन पर आतंकवाद विरुद्ध कानून के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया गया है । कुछ दिन पूर्व इस्लामाबाद की एक सभा में उन्होंने पुलिस एवं न्यायालय की आलोचना की थी । इसलिए उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया गया था । इमरान खान को कभी भी बंदी बनाने की संभावना होने से उनके घर के बाहर बडी संख्या में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भीड इकट्ठी की थी ।
Former #Pakistan PM #ImranKhan received a temporary relief – in the form of a transit bail for three days – till August 25 in a terrorism case https://t.co/LAtT8qNGlh
— Hindustan Times (@htTweets) August 22, 2022