Anita Anand and George Chahal : भारतीय मूल की अनीता आनंद और जॉर्ज चहल के नाम प्रधानमंत्री पद की चर्चा में !

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो का त्यागपत्र

जॉर्ज चहल और अनीता आनंद

ओटावा (कनाडा) – कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है, जिसके बाद लिबरल पार्टी के अध्यक्ष ने नए नेता और प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। अभी नए नेता के चयन तक ट्रूडो प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।

लिबरल पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में विदेश मंत्री मेलानी जोली, डॉमिनिक लेब्लांक, और मार्क गार्नो जैसे कई नाम सामने आ रहे हैं, जो ट्रूडो की जगह ले सकते हैं। लिबरल पार्टी का सर्वोच्च नेता चुनने के लिए विशेष अधिवेशन बुलाया जाता है, और इस प्रक्रिया में कई माह लग सकते हैं। वर्तमान में भारतीय मूल की अनीता आनंद और जॉर्ज चहल का नाम भी प्रधानमंत्री पद के लिए चर्चा में है।

१. अनीता आनंद

अनीता आनंद पूर्व मंत्री हैं। उनके माता-पिता भारत के तमिलनाडु और पंजाब राज्यों से हैं। अनीता को राजनीति का गहरा अनुभव है। कोरोना महामारी के समय उन्होंने बहुत अच्छा काम किया, जिससे उन्हें व्यापक स्तर पर लोकप्रियता मिली थी। भारतीय मूल के लोगों के बीच भी उनकी अच्छी छवि मानी जाती है।

२. जॉर्ज चहल

लिबरल सांसद जॉर्ज चहल भी कनाडा के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। चहल वकील के रूप में प्रसिद्ध हैं। वह प्राकृतिक संसाधनों से जुड़े निर्णय लेने वाली स्थायी समिति और सिख कॉकस (समूह) के अध्यक्ष भी हैं। वर्तमान दिनों में चहल ने ट्रूडो पर आलोचनात्मक टिप्पणियां की हैं।