पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान के विरोध में हिंसक प्रदर्शन
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाक सरकार ने संविधान में १५ वां सुधार लागू किया है । इस सुधार में पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आगे ‘स्वतंत्र’ ऐसा शब्द जोडा है । इस सुधार के कारण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आर्थिक और प्रशासनिक अधिकार अब पाकिस्तान सरकार के पास हो गए हैं । इसका यहां के नागरिकों की ओर से विरोध किया जा रहा है । यहां के चारहोई, कोटली, बाग, नार, चाक्सवारी, रावलकोट, नीलम घाटी, मुजफ्फराबाद आदि अनेक स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन किए गए ।
#Pakistan : पीओके में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लोग बोले- हमारी पीठ में घोंपा छुरा#PoK #protesthttps://t.co/EAspl13TaK
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 19, 2022
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि, पाक ने हमेशा ही कश्मीर का विभाजन करने का षडयंत्र रचा है । हमें आशा है कि, कश्मीर एकत्र होगा । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री फारुक हैदर और पी.टी.आई. पक्ष के तनवीर इलयास ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है ।