नई देहली : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल की सुरक्षा में ढिलाई करने के आरोप में तीन कमांडो को पदच्युत कर दिया गया है । इसी वर्ष फरवरी में एक व्यक्ति डोवाल के घर चौपहिया वाहन लेकर पहुंचा था । पुलिस ने उस व्यक्ति को बंदी भी बनाया था ।
NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में लगे 3 कमांडो को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है
(@aajtakjitendra)https://t.co/nSvgHstQ40
— AajTak (@aajtak) August 17, 2022
गृह मंत्रालय से संबंधित सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में पुलिस उप महानिरीक्षक तथा एक कमांडो का स्थानांतर कर दिया गया है । डोवाल को ‘जेड प्लस’ स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है । इसमें कुल ५८ सुरक्षा अधिकारी तथा कर्मचारी सम्मिलित हैं ।