अमेरिका में ४ मुसलमानों की हत्या के प्रकरण में अफगानी मुसलमान को बंदी बनाया गया ।

बाईं ओर अफगानी नागरिक महंमद सईद

न्यू मेक्सिको (अमेरिका) – यहां के अल्बकरीक नगर में पिछले कुछ दिनों में ४ मुसलमानों की हत्याएं हुई थीं । इस प्रकरण में पुलिस ने अफगानी नागरिक महम्मद सईद को बंदी बनाया है । ये हत्याएं इस्लाम द्वेष के कारण की गईं, ऐसा कहा जा रहा था । इस विषय में अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष जो बायडेन ने भी इन हत्याओं को ‘मुसलमानों पर किया गया आक्रमण’ कहा था; परंतु प्रत्यक्ष में एक मुसलमान ने ही ये हत्याएं की हैं, ऐसा अब उजागर हुआ है । इन हत्याओं के कारण यहां के मुसलमान भयभीत हो गए थे, कुछ लोगों ने वहां से पलायन भी किया, जब कि अनेक लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे ।

इन चारों में प्रथम मुसलमान की हत्या नवंबर २०२१ में तथा अन्य तीन की पिछले १५ दिनों में हुई थी । मृत सभी मुसलमान अफगान एवं पाकिस्तान वंश के थे । पुलिसकर्मी इस हत्या का मूल कारण ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं । ‘इन हत्याओं के पीछे मुसलमानों के आंतरिक धार्मिक वाद होने की संभावना है ।’, पुलिस को ऐसा संदेह है ।