अफगानिस्तान और सीरिया के आतंकवादियों को कराता था धन की आपूर्ति !
नई देहली – राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा ने (‘एन.आइ.ए’ ने) यहां बाटला हाऊस क्षेत्र से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी मोहसिन अहमद को बंदी बनाया । मोहसिन भारत से ‘क्रिप्टो करेंसी’ (आभासी मुद्रा) के माध्यम से अफगानिस्तान और सीरिया के इस्लामी देशों में अपने प्रमुखों का वित्तपोषण अर्थात धन की आपूर्ति करता था ।
NIA arrests ISIS active member from Delhi
Read @ANI Story | https://t.co/ppoMBZuj8f#NIA #ISIS #IndependenceDay pic.twitter.com/COMI8PpXnN
— ANI Digital (@ani_digital) August 7, 2022
साथ ही वह यहां जामिया मिलिया इस्लामिया विश्यविद्यालय के मुसलमान छात्रों का बुद्धिभेद करने में प्रयत्नशील था । इन छात्रों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही मोहसिन को बंदी बनाया गया । (यदि इन छात्रों ने जानकारी नहीं दी होती, तो अन्वेषण यंत्रणा को मोहसिन की गतिविधियों के विषय में कुछ भी पता नहीं चलता और वह इन छात्रों में से नये आतंकवादी तैयार करता रहता ! देश में और कितने मोहसिन हैं, जो पुलिस और अन्वेषण यंत्रणाओं को ज्ञात नहीं, यह कल्पना के परे है ! – संपादक)