अमेरिका के ‘सीनेट’ में विधेयक सम्मत होना कठिन !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका की बंदूक संस्कृति तथा उसके दुष्परिणाम देखते हुए अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने, अर्थात नीचे के सदन ने इस संदर्भ में विधेयक सम्मत किया । यहां २१७ के विरुद्ध २१३ मत प्राप्त होने के कारण विधेयक को स्वीकृति प्राप्त हुई । इस विधेयक को सत्ताधारी ‘डेमोक्रॅट्स’ दल की पुष्टि है तथा ‘रिपब्लिकन्स’ दल इस का विरोध कर रहा है । अतः अब ‘सीनेट’ में, अर्थात ऊपर की सदनिका में विधेयक सम्मत होने पर उसे कानून का स्वरूप प्राप्त होना कठिन माना जाता है । सीनेट में डेमोक्रॅट्स तथा रिपब्लिकन्स के ५०-५० विधायक हैं ।
House passes bill to ban assault weapons https://t.co/gaKBpeDWXG pic.twitter.com/vxgLktorHE
— The Hill (@thehill) July 30, 2022
विधेयक सम्मत होने के लिए न्यूनतम ६० विधायकों का उसके लिए अनुकूल होना आवश्यक रहता है ।
अमेरिका में अनेक सामूहिक स्थानों पर बंदूक द्वारा अंधाधुंध गोली चलाकर कर अनेक लोगों की मृत्यु होने की घटना निरंतर हो रही है । उस पार्श्वभूमि पर यह विधेयक प्रस्तुत किया गया है ।