अलीगढ (उत्तर प्रदेश) की घटना !
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – २६ जुलाई को पुलिस ने हिन्दू लडकियों की तस्करी करने वाले ५ लोगों के एक समूह को बंदी बनाया है । इस समूह के सभी लोग मुसलमान हैं । इस समय उनके हिन्दू नाम धारण किए आधार कार्ड भी नियंत्रण में लिए गए । इस प्रसंग में झारखंड राज्य से नौकरी के लालच में लाई गई ३ हिन्दू लडकियों को भी नियंत्रण में लिया गया । इस समूह पर अन्य पुरुषों को विवाह का लालच दिखाकर उनसे पैसे लेकर इन पीडित लडकियों को बेचने का आरोप है ।
अलीगढ़ में हिंदू लड़कियों की तस्करी का गैंग पकड़ा: गैंग का मुस्लिम सरगना हिंदू बनकर झारखंड से करता था सप्लाई, तीन लड़कियां मिलीं#Bihar #Aligarh https://t.co/mD0LFjkRPa pic.twitter.com/TzU7ckOZnt
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 27, 2022
सईद अंसारी इस समूह का मुखिया है और उसके पास से राहुल गुप्ता के नाम से आधार कार्ड नियंत्रण में लिया गया है । उनके साथ नफीसा बीबी, रहीम अंसारी, कलाम खान और एक अन्य समाविष्ट हैं। एक व्यक्ति की सूचना पर अलीगढ पुलिस ने हिन्दू संगठनों की मदद से यहां के गांधी पार्क बस स्टैंड से सभी को बंदी बनाया ।
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश पुलिस से ऐसे लोगों पर कडी से कडी कार्रवाई करना अपेक्षित है ! |